गाज़ियाबाद, दिसम्बर 19 -- मोदीनगर। एसआरएम शिक्षण संस्थान में शुक्रवार से तीन दिवसीय 10वें इंटरनेशनल कांफ्रेंस आन यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज की शुरुआत की गई। अतिथि डा. रजनीश अरोड़ा व एसआरएम के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कांफ्रेस का शुभारंभ किया। इस दौरान एआईसीटीई के चेयरमैन प्रोफेसर टीजी सीताराम ने कहा कि भारत में शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक, सांस्कृतिक विकास, सामाजिक सद्भाव और एकता मानव मूल्यों से देश को समृद्ध बनाने और शिक्षा में सुधार लाने की आवश्यकता है। इसी से देश-दुनिया को प्रेरणा के साथ शिक्षा को भी नया आयाम मिल सकता है। एसआरएम आईएसटी के निदेशक डा. एस विश्वनाथन ने वसुदेव कुटुम्बकम पर प्रकाश डाला। उन्होंने समझाया कि किस तरह एक आदर्श मानव जीवन का लक्ष्य सार्वभौमिक लाभ होना चाहिए, न कि व्यक्तिगत लाभ। कार्यक्रम में एकेजीईसी की एडवाइजर ड...