धनबाद, दिसम्बर 16 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता स्टेट रिव्यू मिशन की टीम सोमवार को धनबाद पहुंची। मंगलवार से टीम जिले के सदर अस्पताल सहित विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण करेगी। इस दौरान टीम के सदस्य आमलोगों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं और उपलब्ध सुविधाओं की विस्तृत जानकारी लेंगे। निरीक्षण के क्रम में संस्थागत प्रसव की स्थिति, ओपीडी सेवाएं, इनडोर मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाएं, कुपोषित बच्चों के लिए संचालित एमटीसी (माल्न्यूट्रिशन ट्रीटमेंट सेंटर) सहित केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जमीनी हकीकत का आकलन किया जाएगा। टीम यह भी देखेगी कि योजनाओं का लाभ लाभुकों तक सही तरीके से पहुंच रहा है या नहीं। टीम के सदस्य स्वास्थ्य केंद्रों में मौजूद संसाधनों, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों और स्व...