बरेली, सितम्बर 22 -- एसआरएमएस रिद्धिमा में रविवार को वाद्ययंत्रों की संगीतमय प्रस्तुति हुई। इंस्ट्रूमेंटल गुरु और उनके शिष्यों ने राग किरवानी पर आधारित फिल्मी धुनों को अपने वाद्ययंत्रों पर सजाया। कार्यक्रम में गीतकार संतोष आनंद लिखित और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के संगीतबद्ध फिल्म शोर के लोकप्रिय गीत एक प्यार का नगमा की प्रस्तुति हुई। इसके बाद मोजार्ट की सिंफनी को राग किरवानी में प्रस्तुत किया गया। गायन गुरु सात्विक मिश्रा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। संचालन दीपाली सक्सेना ने किया। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति, आशा मूर्ति, आदित्य मूर्ति समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...