प्रयागराज, दिसम्बर 16 -- प्रयागराज। अव्यवस्था व देखरेख के अभाव में कोई स्थान किस तरह अनुपयोगी सिद्ध हो सकता है इसका ताजा उदाहरण एसआरएन अस्पताल में देखने को मिल रहा है। अस्पताल परिसर में मरीजों व तीमारदारों के लिए बनाया गया एक ऐसा आश्रय सामने आए जो लगभग 10 साल से मिट्टी के नीचे दबा था। मिट्टी से पटा होने के कारण आश्रय स्थल की छत व दीवार जर्जर हो गयी है और सीमेंट की बेंच भी टूट गयी हैं। आश्रय के आसपास से मिट्टी को हटाने के लिए दो दिन से दो बुलडोजर लगे हुए हैं।आश्रय का निर्माण 34 साल पहले इलाहाबाद नागरिक कल्याण परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष एसएन बग्गा और परिषद के महामंत्री गिरधर गोपाल गुलाटी के आर्थिक सहयोग से कराया गया था। आश्रम स्थल का उद्घाटन 11 मई, 1991 को तत्कालीन आयुक्त आईएएस लक्ष्मी चंद्र, जिलाधिकारी सुभाष कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रं...