प्रयागराज, जुलाई 12 -- प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल में मरीजों के लिए मंगाए गए स्ट्रेचर वार्डों में दवाएं भेजने के काम आ रहे हैं। इससे मरीजों को स्ट्रेचर समय से नहीं मिल पाते हैं। कर्मचारियों के अनुसार प्रतिदिन 15 से 20 दवाओं को भेजने के लिए उपयोग किए जा रहे हैं। इसके चलते मरीजों को टूटे स्ट्रेचर भी दिए जाते हैं। यहां तक मरीजों को काफी इंतजार के बाद स्ट्रेचर मिल पाते हैं। पीएमएसएसवाई बिल्डिंग में 15 स्ट्रेचर को एक कमरे में बंद करके रखा जाता है। जरूरत पर ताला खोलने के बाद स्ट्रेचर मिल पाते हैं। दवा लाने व ले जाने के लिए जब स्ट्रेचर खाली नहीं रहता तो कर्मचारी व्हीलचेयर पर ही दवाएं रखकर ले जाते हैं। इससे कई व्हीलचेयर की पहिया टूट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...