प्रयागराज, दिसम्बर 3 -- प्रयागराज। मंडल के सबसे बड़े एसआरएन अस्पताल में एक तरफ जहां मरीजों को आकस्मिक स्थिति में स्ट्रेचर नहीं मिल पाता है वहीं अस्पताल में स्ट्रेचर पर ईंटा ढोया जा रहा है। इससे स्ट्रेचर न मिलने पर तीमारदार मरीजों को कंधे का सहारा देकर लाते व ले जाते हैं। अस्पताल में इस समय कई स्थानों पर निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन सामग्री को एक स्थान से दूसरे स्थान तक लाने व ले जाने के लिए मजदूर स्ट्रेचर का इस्तेमाल कर रहे हैं। स्ट्रेचर न मिलने से अस्पताल में एम्बुलेंस कई घंटे तक खड़ी रहती है क्योंकि ज्यादातर मरीज एंबुलेंस के ऑटो स्ट्रेचर पर ही उतार कर वार्ड में जाते हैं। जब तक मरीज को बेड पर शिफ्ट नहीं किया जाता एंबुलेंस अस्पताल में ही खड़ी रहती है। स्ट्रेचर स्टैंड पर 45 स्ट्रेचर मूवमेंट स्थिति में रखे गए थे इसमें आधे से अधिक टूट गए है...