प्रयागराज, नवम्बर 20 -- प्रयागराज। टीपी नगर के छात्र को लेकर एंबुलेंस से परिजन दोपहर 3:40 बजे ट्रामा सेंटर पहुंचे। वहां पर तैनात डॉक्टर ने जांच की और कहा कि हृदय रोग विभाग में ले जाइए। परिजन टूटी सड़क पर किसी तरह स्ट्रेचर को घसीटते हुए हृदय रोग विभाग के आईसीयू तक पहुंचे। वहां पहुंचने पर गेट पर ही एक वार्ड ब्वॉय ने कहा कि इसे यहां क्यों लाए हो, जहां से लाए थे वहीं ले जाइए। परिजन हृदय रोग विभाग से स्ट्रेचर पर ही छात्र को लेकर दोबारा ट्रामा सेंटर पहुंचे। वहां पर फिर डॉक्टर ने कहा कि अब इसकी मौत हो गई है। मौत की जानकारी होते ही छात्र के पिता बेहोश होकर ट्रामा सेंटर में गिर गए। बहन बिलखते हुए डॉक्टर से भाई को बचाने के लिए गुहार लगाती रही। छात्र के साथ आए परिजनों को डॉक्टर ने सुरक्षा गार्ड को बुलाकर गेट से बाहर करा दिया। परिजनों का कहना था कि ज...