प्रयागराज, नवम्बर 6 -- प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल में स्थित मां की रसोई का गुरुवार को कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने निरीक्षण किया। मंत्री ने रसोई में तीमारदारों के साथ भोजन किया। उन्होंने मां की रसोई में भोजन की गुणवत्ता परखी और लोगों से बातचीत की। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि स्वाद, गुणवत्ता और स्वच्छता ही रसोई की पहचान है। रसोई में तीमारदारों को नौ रुपये प्रति थाली भोजन दिया जाता है। एक दिन में लगभग 700 से 800 लोग भोजन करते हैं। रसोई में भोजन सुबह 9:30 से दोपहर तीन बजे तक मिलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...