प्रयागराज, जुलाई 15 -- प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल में मरीजों ऐसी व्हीलचेयर दी जा रही है जिसकी पहिया टूटी रहती है। स्ट्रेचर स्टैंड पर तीमारदार मजबूरी में मरीजों के लिए टूटी हुई व्हीलचेयर ले जाते हैं। सोमवार को दोपहर में स्ट्रेचर स्टैंड पर व्हीलचेयर न होने के कारण तीन मरीजों को टूटी हुई पहिया वाली व्हीलेयर दे दी गयी। प्रतापगढ़ के देवनाथ का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था। ट्रामा सेंटर से जब उन्हें छुट्टी दी गयी तब टूटी हुई व्हीलचेयर से ही दवा लेने के लिए अमृत फार्मेसी तक जाना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...