प्रयागराज, जून 22 -- हाईकोर्ट की सख्ती के बाद एसआरएन अस्पताल में पिछले एक माह में कई सुधार हुए हैं, जिससे मरीजों और तीमारदारों को सहूलियत हो रही है। लेकिन बरसात के साथ कई परेशानियां बढ़ गई हैं, जिसे समय रहते सही न किया गया तो मरीजों के लिए खतरा बन सकता है। ट्रामा सेंटर में रात-दिन बड़ी संख्या में मरीज आते हैं। लेकिन गेट पर टूटी सड़क व खोदे गए गड्ढे में पानी भर जाने के कारण स्ट्रेचर से मरीज असंतुलित हो जाते हैं। वहीं, गेट के सामने बना शेड बीच से टूट जाने से मरीजों व तीमारदारों पर पानी टपकता रहता है। भीगते हुए जाते हैं दिल व पेट के मरीज अस्पताल में छह अलग-अलग बिल्डिंग में मरीजों को सुरक्षित तरीके से लाने व ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। लेकिन हृदय रोग और गैस्ट्रोलॉजी विभाग का ग्रीन कॉरिडोर अधूरा होने के कारण मरीजों को क्षतिग्रस्...