प्रयागराज, जून 7 -- प्रयागराज, संवाददाता। एसआरएन अस्पताल में यदि आप इलाज के लिए आ रहे हैं तो अपने पर्स व मोबाइल को संभाल कर रखिए। क्योंकि अस्पताल में जेब कतरों का एक ऐसा गैंग सक्रिय हो रहा है जो मरीज का जेब साफ कर दे रहा है। इसलिए यदि कतार में खड़े होकर दवा ले रहे हैं या जांच की पर्ची बनवा रहे हैं तो सतर्क रहिए। शनिवार सुबह 11 बजे दो महिलाओं समेत एक बच्चे को लोगों ने मरीज का पर्स चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। करेली की रहने वाली महिला अमृत फार्मेसी की दुकान पर दवाएं ले रही थी। उसके पीछे कतार में लगी महिला ने उसके बैग में पर्स निकालकर जमीन पर गिरा दिया। तब तक अनीता नाम की महिला को पर्स उठाते लोगों ने देख लिया और उसे पकड़कर महिला पुलिस को सौंप दिया। महिला के साथ उसका भाई और बहन मनीता भी थी। मनीता भी दवा की कतार में पर्स उड़ाने की ताक में...