प्रयागराज, मई 26 -- प्रयागराज, संवाददाता। हाईकोर्ट की ओर से 22 मई को एसआरएन अस्पताल की दुर्दशा पर की गई कठोर टिप्पणी के बाद सोमवार को भी अस्पताल में हड़कंप मचा रहा। व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सुबह नौ बजे टीम अस्पताल पहुंची। निरीक्षण की दो टीमों ने अलग-अलग भ्रमण कर अस्पताल में खामियों का जायजा लिया और सुधारने का निर्देश दिया। निरीक्षण की एक टीम अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. नीलम सिंह की और दूसरी टीम डीएम की ओर से नियुक्ति एमसीएम-द्वितीय प्रेम नारायण प्रजापति की रही। हालांकि एक घंटे तक दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया लेकिन ट्रामा सेंटर पर टीमें अलग हो गईं। अपर निदेशक ने अपनी टीम के साथ ओपीडी, जांच की सुविधा, साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता, ऑपरेशन थियेटर के संसाधन, वार्डों में मरीजों को मिल रही सुविधाओं, डॉक्टरों के ओपीडी में ...