प्रयागराज, जुलाई 16 -- प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल में गरीब मरीजों को नि:शुल्क जांच की सुविधा है। हाईकोर्ट की सख्ती पर प्रमुख अधीक्षक कार्यालय दवा की पर्ची पर नि:शुल्क जांच की अनुमति देने के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है। इसमें जिस मरीज के पास राशन कार्ड है उसकी सभी जांच नि:शुल्क कराए जाने की अनुमति पर्ची दी जाती है। इससे मरीजों को काफी सहूलियत हो रही है। काउंटर पर सुबह से मरीजों की कतार लग जाती है। चिकित्साधिकारी डॉ. सोनू सिंह के अनुसार प्रतिदिन लगभग 400 मरीजों को एक्सरे, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई के लिए नि:शुल्क जांच लिखी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...