प्रयागराज, अक्टूबर 4 -- प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल में शराब पार्टी का प्रकरण अभी थमा ही नहीं था कि तीमारदारों से अभद्रता व मारपीट का मामला फिर प्रकाश में आया है। बुधवार को दोपहर दो बजे हुई घटना का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिनमें एक कर्मचारी तीमारदारों से कह रहा है कि अभी मार खा जाओगे क्या फायदा जाओ....। प्रतापगढ़ के पट्टी स्थित कन्हई मधपुर के रहने वाले राम निहोर (71) 15 सितंबर को खेत में किसी सांड ने पटक दिया था। उनके पेट में सींग लगने से गहरा जख्म हो गया था। परिवार के लोग उन्हें कोंहडोर स्थित सीएचसी ले गए लेकिन वहां से एसआरएन रेफर कर दिया गया। उनका इलाज ट्रामा सेंटर के आईसीयू में चल रहा था उसके बाद सर्जरी विभाग में शिफ्ट कर दिया गया। राम निहोर के बेटे विवेक ने बताया कि पिताजी को लेकर पीएमएससवाई बिल्डिंग के प्लास्टिक स...