प्रयागराज, नवम्बर 25 -- प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल में तीमारदारों की सुविधा के लिए पुरानी बिल्डिंग की गैलरी में सीमेंट की बेंच बनाई जा रही हैं। इससे लोगों को फर्श पर नहीं बैठना पड़ेगा और अस्पताल में साफ-सफाई बनी रहेगी। पुरानी बिल्डिंग में 18 वार्ड हैं, लेकिन अभी तक तीमारदारों को फर्श पर बैठना व लेटना पड़ता था। इससे गैलरी में मरीजों के स्ट्रेचर और व्हीलचेयर को लाने व ले जाने में असुविधा होती थी। पिछले माह में निरीक्षण के दौरान डीएम मनीष कुमार वर्मा ने तीमारदारों के बैठने की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में गैलरी में 30 सीमेंटेड बेंच बनाई जा रही है। बेंच के बन जाने से मरीजों व तीमारदारों को सहूलियत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...