प्रयागराज, सितम्बर 17 -- प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर शिव दुलारी (29) का मंगलवार की रात ड्यूटी दौरान मौत हो गई। वे रात की शिफ्ट के वार्ड नंबर 12 में ड्यूटी कर रहीं थी। उसी समय बुखार अधिक होने से उनकी स्थिति खराब हो गई। सूचना पर पति सुनील घर पर रखी दवा को लेकर लाए। इंजेक्शन लगाने पर उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। उन्हें तत्काल वार्ड नंबर आठ के आईसीयू में भर्ती किया गया, जहां रात 12 बजे के लगभग मौत हो गई। मूल रूप से भदोही के सुरियावां की रहने वाली शिव दुलारी परिवार के साथ अस्पताल परिसर में बने आवास में रहती थीं। उनके पति सुनील कुमार भदोही के डीह सीएचसी में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। सुनील की मंगलवार को छुट्टी होने के कारण आवास पर ही थे। शिव दुलारी के दो बच्चे हैं। एक बेटी एक साल की और दूसरी बेटी पांच साल की है...