प्रयागराज, दिसम्बर 23 -- प्रयागराज। घने कोहरे के साथ भीषण ठंड का कहर जारी है। रात का तापमान सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। लेकिन मंडल के सबसे बड़े स्वरूपरानी अस्पताल (एसआरएन) में एक भी रैन बसेरा नहीं है जहां तीमारदार रह सकें। 1230 बेड के अस्पताल में ट्रामा सेंटर, नई बिल्डिंग, पुरानी बिल्डिंग, हृदय रोग, गैस्ट्रोलॉजी, पीएमएसएसवाई बिल्डिंग, मानिसक रोग,बर्न यूनिट व स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग समेत नौ अलग-अलग बिल्डिंग में मरीजों को भर्ती किया जाता है। मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को रात में रुकने का केाई आश्रय न होने के कारण अस्पताल के कॉरिडोर, स्ट्रेचर स्टैंड, पार्क, रेडियोथेरेपी कक्ष के सामने, पार्किंग एरिया व पुलिस चौकी के पास पेड़ के नीचे रात गुजारते हैं। अस्पताल में तीमारदारों के जो रैन बसेरे बने हैं उसमें दूसरे विभागों का कब्...