प्रयागराज, जुलाई 12 -- प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल में बॉयो मेडिकल वेस्ट को वार्ड से निकालकर कर्मचारी जहां-तहां रख देते हैं। इससे संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। साथ ही जो पॉलीथीन फटी रहती हैं उसमें से वेस्ट पदार्थ फैलता रहता है। मेडिकल वेस्ट निष्तारण कंपनी की ओर से सभी वार्डों में चार रंग की पॉलीथिन दी गयी है। पॉलीथीन में अलग-अलग वर्ग के वेस्ट को भरकर एक निश्चित जगह पर रखने की व्यवस्था है। लेकिन ट्रामा सेंटर, पुरानी बिल्डिंग, ओपीडी व स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के पास भी लोग कचरे को रख देते हैं। इससे बारिश में संक्रमण फैलने का खतरा रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...