प्रयागराज, जनवरी 29 -- प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल में बुधवार को कैंसर सर्जरी की ओर से जटिल ऑपरेशन कर एक नौ वर्षीय बच्चे को नया जीवन दिया गया। बच्चे के चेहरे के बाएं हिस्से में सूजन और दर्द रहता था। जांच में उसके बाएं जबड़े में एमेलोब्लास्टोमा नामक ट्यूमर की पुष्टि हुई। यह बीमारी बच्चों में बहुत कम पाई जाती है। 25 दिसंबर को बच्चे अस्पताल में भर्ती किया गया। प्लास्टिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष व उप-प्राचार्य डॉ.मोहित जैन और कैंसर सर्जन डॉ. राजुल अभिषेक के नेतृत्व में आठ घंटे तक चले ऑपरेशन में बच्चे के बाएं जबड़े को निकालकर उसके पैर की हड्डी (फिबुला) से जबड़े का सफल पुनर्निर्माण किया गया। डॉक्टरों के अनुसार एमेलोब्लास्टोमा जबड़े की हड्डी में होने वाला एक विशेष ट्यूमर है, जो अधिकतर निचले जबड़े को प्रभावित करता है। यह धीरे-धीरे चबाने-बोलने में दि...