प्रयागराज, दिसम्बर 15 -- प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल में प्रशासनिक और तकनीकी कार्यों में तेजी लाने के लिए पहली बार चार अस्पताल प्रशासक और एक इंजीनियर की नियुक्ति की गयी है। नियुक्त किए गए कर्मचारी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय से संबंद्ध हैं। अस्पताल के पीआरओ सौरभ के अनुसार अस्पताल प्रबंधन के प्रशासनिक पद पर नियुक्ति अधिकारियों में डॉ. रश्मि चंद्रा, डॉ. रश्मि सिंह, डॉ. आयुष मेहरोत्रा और गुलाम फारुख शामिल हैं। नियुक्ति अधिकारी एमबीबीएस के साथ अस्पताल प्रबंधन में डिग्री हासिल किए हैं। साथ ही बिजली विभाग के इंजीनियर ब्रजेश सिंह बिजली विभाग से प्रतिनियुक्ति पर अस्पताल में तैनात किए गए हैं। अस्पताल में इन पदों पर पहली बार नियुक्ति की गयी है। अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट की ओर से की गयी टिप्पणी के बाद से व्यवस्था को सुधारने के लिए टीम...