प्रयागराज, जुलाई 8 -- प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल की ओपीडी में शार्ट सर्किट से जंबो कूलर खराब हो रहा है। ओपीडी में जांच शुल्क जमा करने, आयुष्मान का कार्ड प्रोसेस कराने और दवा लेने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ रहती है। लेकिन कूलर न चलने से गर्मी और उमस लोग व्याकुल हो रहे हैं। सोमवार को चित्रकूट से इलाज कराने आईं कुसुम कतार में लगी भीं। लेकिन भीड़ अधिक होने व गर्मी-उमस से चक्कर खाकर गिर गयीं। लोगों ने उन्हें कतार से अलग करके हवा वाली जगह में ले गए। कूलर के खराब होने के सूचना सुरक्षा गार्डों ने अस्पताल प्रशासन को दी है लेकिन अभी कूलर व शार्ट सर्किट लाइन ठीक नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...