प्रयागराज, सितम्बर 18 -- मंडल के सबसे बड़े एसआरएन अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपण संबंधी तैयारी शुरू हो गई है। बुधवार को शासन की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद डॉक्टरों ने पीएमएसएसवाई बिल्डिंग में स्थित किडनी ट्रांसप्लांट थियेटर का जायजा लिया। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के नेफ्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद गुप्ता ने बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट कराने वाले मरीज को विभाग में संपर्क करना होगा। जांच और किडनी ट्रांसप्लांट संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद ट्रांसप्लांट किया जाएगा। किडनी दानकर्ता के बारे में कमेटी पूरी पड़ताल करने के बाद अनुमति प्रदान करेगी। डॉ. गुप्ता ने बताया कि शहर में हर माह 20 से 25 लोगों को किडनी ट्रांसप्लांट की ज़रूरत होती है, जो दूसरे शहरों में जाकर कराते हैं। निजी अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट कराने का खर्च लगभग 1...