प्रयागराज, अप्रैल 27 -- मानसिक व न्यूरो से संबंधित जटिल बीमारियों के इलाज की सुविधा एसआरएन अस्पताल में शुरू हो गई है। इसके लिए अस्पताल की पीएमएसएसवाई बिल्डिंग के न्यूरो विभाग में रिस्पेक्टिव ट्रांसक्रेनियल मैगनेटिक स्टीम्यूलेशन (आरटीएमएस) मशीन स्थापित की गई है। लगभग 70 लाख रुपये की लागत से मंगाई गई अत्याधुनिक मशीन से इलाज की सुविधा शुरू होने से मरीजों को बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। अभी तक यह सुविधा प्रयागराज मंडल के किसी सरकारी व निजी अस्पताल में नहीं थी। न्यूरोलॉजी विभाग में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर रविवार को विशेषज्ञों ने आरटीएमएस मशीन की उपयोगिता की जानकारी दी। मुख्य वक्ता केजीएमयू लखनऊ में मानसिक रोग विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. सुजीत कुमार कर ने बताया कि यह नॉन-इनवेसिव तकनीक है, जो अवसाद, ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिस...