प्रयागराज, मई 22 -- प्रयागराज। सात मई को आई तेज आंधी व बारिश से एसआरएन अस्पताल में कई बिजली के पोल गिर गए थे। अस्पताल परिसर में बिजली के पोल गिरने से अस्पताल व आवासीय पसिर बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी थी। अस्पताल प्रशासन की ओर से विद्युत आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था जरूर की गयी लेकिन कई विभागों में मशीनों का संचालन अभी बंद है। बिजली आपूर्ति को बहाल करने के लिए अस्पताप परिसर में नई अंडर ग्राउंड केबल डाली जा रही है। केबल डालने के बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल होगी। बिजली न आने से सीएसएसडी विभाग की में लगी तीन सेमी ऑटो क्लेप मशीनें बंद है। मशीनों के बंद होने से छह ऑपरेशन थियेटर, वार्डों व ट्रामा सेंटर में ऑपरेशन व ड्रेसिंग के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरणों को उच्च तापमान पर गर्म करके विशेष सफाई नहीं हो पा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...