प्रयागराज, जुलाई 17 -- प्रयागराज, संवाददाता। गुरुवार को हुई तेज बारिश से एसआरएन अस्पताल मार्ग पर दो पेड़ गिर गए। इसमें एक पकड़िया का पेड़ प्राथमिक विद्यालय के बगल गिरा, जिससे स्कूल के बैठक कक्ष की छत टूट गई। गनीमत रही कि कक्ष में ताला बंद था लेकिन पेड़ की चपेट में बिजली के दो खंभे आने से तार टूटकर नीचे गिए गए। वहीं एक नीम का पेड़ अस्पताल के गेट के सामने गिरा, जिसकी चपेट में दो बाइक और एक बाल काटने की दुकान आ गई। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। अस्पताल के सामने पेड़ गिरने से मेडिकल स्टोर की तरफ जाने वाला रास्ता बाधित रहा। वहीं प्राथमिक विद्यालय के पास गिरे पेड़ से चार पहिया वाहनों का आवागमन बंद रहा। एसआरएन अस्पताल में हुआ जलभराव बारिश से एसआरएन अस्पताल परिसर में जलभराव हो गया। सबसे ज्यादा दिक्कत मेडिसिन विभाग और स्त्री एव...