प्रयागराज, नवम्बर 15 -- प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने शनिवार को स्वरूप रानी अस्पताल के सामने अ‌वैध निर्माण ढहा दिया। अस्पताल के सामने परिसर में अवैध निर्माण की पीडीए को शिकायत मिली थी। अवैध निर्माण गिराने पीडीए का दस्ता पहुंचा तो वहां पता हल्का विरोध हुआ। पूछताछ करने पर पता चला कि अनीता केसरवानी ने निर्माण कराया था। अवैध निर्माण करने वाली महिला के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...