प्रयागराज, मई 14 -- प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल परिसर स्थित नर्सिंग स्कूल ऑफ कॉलेज में जीएनएम पाठ्यक्रम में पहली बार प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला होगा। प्रवेश परीक्षा अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विवि की ओर से यूपीजीईटी-2025 के तहत कराई जाएगी। तीन वर्षीय जीएनएम पाठ्यक्रम में 54 सीटों पर प्रवेश होगा। नर्सिंग स्कूल ऑफ कॉलेज की प्राचार्य जय कुमारी जायसवाल ने बताया कि अब तक जीएनएम पाठ्यक्रमों में प्रवेश 10वीं व 12वीं की मेरिट के आधार पर किया जाता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...