प्रयागराज, जून 14 -- एसआरएन अस्पताल में शनिवार को सुबह ईएनटी विभाग की ओपीडी में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से अफरातफरी मच गई। डॉक्टर को दिखाने के लिए मरीजों व तीमारदारों ने तत्काल सूचना कक्ष में बैठे डॉक्टरों को दी। गैलरी में स्थित इलेक्ट्रिक पैनल में हुए शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकलने लगी थी। सूचना पर पहुंचे तकनीशियन ने पैनल की मरम्मत करके विद्युत आपूर्ति बहाल किया। शॉर्ट सर्किट होने के कारण गैलरी में लोहे के चैनल को बंद करके पर्दे से ढ़क दिया गया। हालांकि ओपीडी में आए 130 से अधिक मरीजों को डॉक्टरों ने देखा। शनिवार को रोस्टर के अनुसार ओपीडी डॉ. शिवेन्द्र प्रताप सिंह की ओपीडी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...