प्रयागराज, अप्रैल 27 -- प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल में मरीजों को स्ट्रेचर व व्हीलचेयर पर लाने व ले जाने के लिए बने शेड में यूं ही वाहनों की अवैध पार्किंग नहीं होती। क्योंकि अस्पताल में अवैध पार्किंग को रोकने के लिए दो बैरियर लगाए गए हैं। दोनों बैरियर पर सुबह नौ से शाम चार बजे तक ही कर्मचारी कार्य करते हैं। बाकी समय कोई भी व्यक्ति कहीं भी वाहन खड़ा कर सकता है। यहां तक कि रोक के बावजूद प्राइवेट एंबुलेंस भी अस्पताल परिसर में जगह-जगह अपनी ठौर बनाए रखते हैं। अस्पताल की पार्किंग में अधिकतम 300 बाइक व स्कूटी खड़ी करने की जगह है। लेकिन अस्पताल में कर्मचारियों समेत प्रतिदिन लगभग 6000 लोगों का आवागमन होता है। इसमें 60 फीसदी लोग अपने साधन से नियमित रूप से आते-जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...