प्रयागराज, सितम्बर 9 -- प्रयागराज। मौसम का उतार-चढ़ाव लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। बारिश के साथ गर्मी और उमस से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है। सोमवार को पंजीकरण खिड़की के सामने से लेकर डॉक्टरों के ओपीडी कक्ष, दवा वितरण केंद्र, यूजर चार्जेज काउंटर और केंद्रीय पैथोलॉजी में मरीजों की भीड़ रही। बुखार में हालांकि वायरल का प्रकोप है, लेकिन त्वचा के रोगी भी कम नहीं हैं। एसआरएन अस्पताल के त्वचा विभाग की एक ही ओपीडी चलने के कारण दोपहर 3:30 बजे तक मरीजों की कतार लगी रही, जिसमें लगभग 350 से अधिक मरीज पहुंचे। यानी अस्पताल की कुल ओपीडी में 9वां मरीज त्वचा रोग से संबंधित रहा। त्चचा से अधिक ओपीडी मेडिसिन विभाग की 380 रही। त्वचा रोग विभाग में डॉ. अमित शेखर ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण शरीर में लाल दाने, चकत्ते, दाद-खाज, खुजली आदि स...