प्रयागराज, जुलाई 8 -- प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल में रखरखाव के अभाव में स्टील की दर्जनों कुर्सियां टूट गयी हैं। इससे ओपीडी व जांच कक्ष पास मरीजों व तीमारदारों को बैठेने में दिक्कत हो रही है। अस्पताल में ओपीडी में प्रतिदिन 2500 से अधिक मरीज आते हैं। भीड़ अधिक होने के कारण लोगों को इंतजार करना पड़ता है। लोगों की सहूलियत के लिए महाकुम्भ में दौरान अस्पताल प्रशासन की ओर से 250 कुर्सियां मंगाई गयीं थीं। लेकिन ट्रामा सेंटर, जांच कक्ष और ओपीडी के पास रखीं लगभग 25 कुर्सियां टूट गयी हैं। कई टूटी कुर्सियों के पार्ट भी गायब हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...