प्रयागराज, फरवरी 22 -- महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ का रेफरल अस्पताल होने के कारण एसआरएन अस्पताल के कई विभागों में आईसीयू के बेड बढ़ाए गए हैं। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रवक्ता डॉ. संतोष सिंह के अनुसार एसआरएन में 2017 में जहां आईसीयू बेड की संख्या 52 थी वहीं इस समय 147 आईसीयू बेड हो गए हैं। अस्पताल के हृदय रोग विभाग में इस समय में सबसे ज्यादा 23 आईसीयू बेड हैं। साथ ही सर्जिकल आईसीयू में 10, बाल रोग में 10 बेड, नवजात (नियोनेटल) आईसीयू में 15, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में आठ, ट्रॉमा आईसीयू 10 बेड, मेडिसिन विभाग में 20 बेड, न्यूरोसर्जरी के 10, गैस्ट्रो और श्वसन रोग में छह-छह और न्यूरोलॉजी विभाग 10 नए आईसीयू बेड हैं। डॉ. संतोष के अनुसार अतिरिक्त आईसीयू बेड उपलब्ध होने से गंभीर मरीजों को उच्च स्तरीय उपचार उपलब्ध कराने के सुविधा हो रह...