प्रयागराज, जुलाई 13 -- इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट्स, वेनेरियोलॉजिस्ट्स और लेप्रोलॉजिस्ट्स की ओर से शनिवार को आयोजित जागरूकता शिविर में डॉक्टरों ने त्वचा रोग के इलाज के बारे में जागरूक किया। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के त्वचा रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. अमित शेखर ने बताया कि बदलती जीवन शैली व खानपान में बदलाव से त्वचा संबंधी बीमारियां बढ़ रही हैं। डॉ. शेखर के अनुसार, एसआरएन अस्पताल में सभी तरह की त्वचा संबंधी बीमारियों का इलाज अत्याधुनिक तरीके से किया जा रहा है। सफेद दाग के मरीजों का माइक्रो निडलिंग के माध्यम से इलाज किया जा चुका है। इसका खर्चा 61 रुपये है। साथ ही 61 रुपये में ही हाइड्रोफेशियल से त्वचा को आकर्षक बनाया जा सकता है। चर्म से जो घाव भरते नहीं हैं उसके इलाज का खर्च 50 रुपये है। यदि चेहरे पर मस्से बड़े हो गए हैं तो उसे हटा द...