प्रयागराज, जुलाई 23 -- हाईकोर्ट की सख्ती के बाद एसआरएन अस्पताल में कई सुविधाएं शुरू हो रही हैं। इसी क्रम में हेल्प डेस्क (पूछताछ केंद्र) का संचालन भी शुरू हो गया है। इसके लिए स्ट्रेचर स्टैंड के बगल कक्ष बनाया गया है। लगभग 20 स्पीकर अस्पताल के प्रमुख विभाग में लगाए गए हैं। हेल्प डेस्क से सूचनाएं प्रसारित की जाएंगी। इससे अब मरीजों-तीमारदारों को बड़ी सहूलियत होगी। मंडल के सबसे बड़े एसआरएन अस्पताल में पूछताछ केंद्र न होने से मरीजों को परेशानी होती थी। इस समस्या पर आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान में छह जुलाई के अंक में 'एसआरएन में हेल्पडेस्क की जरूरत शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इस पर अस्पताल प्रशासन ने संज्ञान लिया और हेल्प डेस्क स्थापित कराया। इसके शुरू हो जाने से दूर-दराज से आने वाले मरीजों को अस्पताल से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए भ...