प्रयागराज, जून 10 -- हाईकोर्ट के निर्देश के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से एसआरएन अस्पताल का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। इस क्रम में मंगलवार को एसीएम प्रथम अवनीश यादव ने निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले पुरानी बिल्डिंग के बगल बनने वाली सड़क को देखा। सड़क का निर्माण शुरू न होने पर नाराजगी व्यक्त की। मंगलवार को कच्ची सड़क पर जगह-जगह पानी भरा हुआ था। अस्पताल प्रशासन के अनुसार दो दिन के अंदर सड़क का निर्माण पूरा हो जाएगा। सड़क न बनने से पोस्टमार्टम हाउस की तरफ आवागमन में परेशानी हो रही है। एसीएम ने पुरानी ओपीडी ब्लॉक में दवा के लिए काउंटर बढ़ाने का निर्देश दिया। दवा काउंटर को बढ़ाने के लिए यूजर चार्जेज काउंटर को सेंट्रल डायग्नोस्टिक सेंटर में शिफ्ट किया जाना है। निरीक्षण के दौरान ओपीडी में डॉक्टर रोस्टर के अनुसार पाए गए। स्त्री एवं प्...