प्रयागराज, जुलाई 13 -- मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पहली बार दर्द निवारण की दिशा में एक बेहतर पहल की गई। इसके तहत एसआरएन अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग में एक 23 वर्षीय महिला की जटिल बीमारी का इलाज पेन क्लीनिक में किया गया। महिला के चेहरे के आधे हिस्से में असहनीय दर्द रहता था और बिजली के झटकों सा महसूस होता था। जांच में मरीज को ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया की पुष्टि हुई जिसे सुसाइड डिमीज भी कहते हैं। इस बीमारी में एक गांठ दिमाग के नसों में होती है, जिसके कारण उस नस के क्षेत्र में चेहरे के आधे हिस्से में असहनीय दर्द होता है। महिला का सफल इलाज पेन क्लीनिक में इन्टरवेंसनल पेन फिजीशियन डॉ. अभिजीत मोहिते ने किया। उन्होंने रेडियो फ्रीक्वेन्सी एवलेसन के माध्यम से फोरामेन ओवेल से एक विशेष प्रकार का उपकरण दिमाग में डाला। इससे दिमाग का ट्राइजेमिनल गै...