प्रयागराज, जून 25 -- प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल में बिजली कटौती की समस्या मरीजों और तीमारदारों के लिए परेशानी बन रही है। मंगलवार को नई बिल्डिंग ने बिजली गुल हो जाने से ओपीडी में आए मरीज अंधेरे में इलाज कराने को विवश रहे। ओपीडी में डॉक्टर मोबाइल का फ्लैश जलाकर मरीजों को देखते रहे। बिजली जाने पर जेटरेटर ऑटो सिस्टम न होने से 15 मिनट तक अंधेरा छाया रहा। 12 मई को आंधी-पानी आने से अस्पताल में बिजली के दो खंभे गिर गए थे। उसके बाद से बिजली कटौती की समस्या बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...