प्रयागराज, जून 23 -- एसआरएन अस्पताल में ट्रामा सेंटर के पास सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे फायर हाइड्रेंट की मुख्य पाइप लाइन अचानक फट गई। इससे हाई प्रेशर से पानी निकलकर सड़क पर बहने लगा। पाइप के फटने की सूचना ट्रामा सेंटर के पास तैनात सुरक्षा गार्डों ने अधिकारियों को दी लेकिन दोपहर एक बजे तक पानी तेज धार से बहता रहा। पाइप फटने से ट्रामा सेंटर के सामने, हृदय रोग और गैस्ट्रोलॉजी विभाग की ओर जाने वाली सड़क पर अधिक पानी भर गया। ट्रामा सेंटर से हृदय रोग और गैस्ट्रोलॉजी विभाग में स्ट्रेचर और व्हीलचेयर से जाने वाले मरीजों को परेशानी हुई। फायर हाइड्रेंट पाइन लाइन के पास ही इलेक्ट्रिक पैनल लगे होने से खतरा और बढ़ गया। क्योंकि कॉरिडोर से होते हुए लोग इलेक्ट्रिक पैनल के पास ही निकल रहे थे। इसलिए बैरीकेटिंग करके रास्ता बंद कर दिया गया। पाइप फटने से लगभग...