प्रयागराज, अगस्त 29 -- एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया (एएसआई) की ओर से शनिवार को एसआरएन अस्पताल के सर्जरी विभाग में दो दिवसीय जीआई एंडोस्कोपी विषय पर कार्यशाला का शुभारंभ होगा। प्राचार्य डॉ. वीके पांडेय, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीलम सिंह और एएसआई के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. प्रोबाल नियोगी शुभारंभ करेंगे। प्रशिक्षण के पहले दिन एंडोस्कोप के हार्डवेयर, अपर जीआई एंडोस्कोपी की चरणबद्ध प्रक्रिया, डायग्नॉस्टिक्स, क्लीनिंग और स्टेरिलाइजेशन, एनेस्थीसिया और अपर जीआई रक्तस्राव प्रबंधन और रविवार को टिश्यू हैंड्स-ऑन पर विशेषज्ञ विचार व्यक्त करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...