प्रयागराज, जुलाई 2 -- प्रयागराज। शहर के सबसे बड़े अस्पताल एसआरएन में इन दिनों वाहन चोरों का आतंक बढ़ गया है। शातिरों ने अस्पताल के डॉक्टर सहित तीन लोगों की बाइक चोरी कर ली। वहीं एक ई-रिक्शा को भी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया गया। डॉ विश्वजीत बाजपेई ने अपनी बाइक हास्टल के सामने पार्किंग में खड़ी की थी।15 जून की शाम बाइक मौके से गायब थी। हेतापट्टी निवासी महमूद अहमद ने अपने पिता को एसआरएन में भर्ती कराया था। महमूद की 23 जून को अधीक्षक कार्यालय के सामने खड़ी बाइक चोरी हो गई। अल्लापुर निवासी अश्वनी शुक्ल की 29 जून को बाइक चोरी हो गई। सीसीटीवी कैमरे में दो चोर दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा छीतपुर निवासी राकेश कुमार का ई-रिक्शा केपी इंटर कॉलेज के सामने खड़ा था। 15 जून की रात ई-रिक्शा भी चोरी हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...