प्रयागराज, मई 6 -- मॉक ड्रिल को लेकर स्वास्थ्य विभाग व एसआरएन अस्पताल की ओर से भी तैयारी की गई है। सीएमओ डॉ. एके तिवारी के अनुसार बेली, कॉल्विन, डफरिन अस्पताल व सभी सीएचसी, पीएचसी को भी अलर्ट किया गया है। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रवक्ता डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि एसआरएन अस्पताल में डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टॉफ व अन्य कर्मचारियों की छुट्टियां अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं। 1200 बेड के अस्पताल में लगभग 500 डॉक्टर और 1200 से अधिक अन्य कर्मचारी हैं। कॉल्विन अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुमन चौधरी ने बताया कि मॉक ड्रिल से संबंधित प्रशासन के निर्देश के अनुसार तैयारी की गई है। आपात स्थिति में इलाज व दवाओं के पर्याप्त इंतजाम हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...