प्रयागराज, दिसम्बर 29 -- प्रयागराज, संवाददाता। स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में युवती से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इलाज के लिए आई युवती का आरोप है कि जांच का इंतजार करने के दौरान अस्पताल के टेक्नीशियन ने उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात सोमवार दोपहर की बताई गई। पुलिस ने मौखिक शिकायत मिलने की पुष्टि की है। एसआरएन अस्पताल में इलाज करा रही 25 वर्षीय एक युवती सोमवार को भी अस्पताल आई थी। उसकी कोई जांच होनी थी। जांच के लिए वह पीएमएसएसवाई बिल्डिंग में गई थी। उसका आरोप है कि जांच करने वाले टेक्नीशियन ने आखिर में जांच करने की बात कहकर उसे एक जगह बैठा दिया। कुछ देर में उसे नींद आ गई। आंख खुलने पर उसे अपने साथ कुछ गलत होने का एहसास हुआ। पीड़िता ने अस्पताल परिसर स्थित पुलिस चौकी जाकर आपबीती बताई। उसने टेक्नीशियन पर दुष्कर्म करने का आरोप...