प्रयागराज, नवम्बर 3 -- एसआरएन अस्पताल के ट्रामा सेंटर में सोमवार को बहरिया के कौशल किशोर सड़क दुर्घटना में घायल अपने मित्र राकेश को इलाज के लिए लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उन्हें एक्स-रे और सीटी स्कैन की जांच कराने के लिए कहा। कौशल एटीएम पर रुपये निकालने गए तो शटर बंद मिला। वे मरीज को ट्रामा सेंटर के बाहर छोड़कर सिविल लाइंस बस स्टाप के पास लगे एटीएम से रुपये लेने चले गए। कौशल की तरह अस्पताल में रोज कई मरीज व तीमारदार एटीएम का चक्कर लगाते हैं, लेकिन निराश होकर लौट जाते हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों को कब कौन सी जांच कराने व दवा लेने के लिए डॉक्टर लिख दें इसकी कोई जानकारी नहीं रहती। इसलिए अस्पताल परिसर में एटीएम के बंद होने से परेशानी बढ़ गयी है। अस्पताल परिसर में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की ओपीडी के पीछे एसबीआई की ओर से एटीएम लगाया गया था...