प्रयागराज, फरवरी 21 -- एसआरएन अस्पताल में गंभीर मरीजों के बेहतर इलाज के लिए आईसीयू बेड की संख्या में निरंतर वृद्धि की जा रही है। इससे मरीजों को सहूलियत हो रही है। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रवक्ता डॉ. संतोष सिंह के अनुसार एसआरएन में 2017 में जहां आईसीयू बेड की संख्या 52 थी, वहीं इस समय 147 बेड उपलब्ध हैं। यानी हर वर्ष लगभग 12 आईसीयू बेड बढ़ाए जा रहे हैं। अस्पताल के हृदय रोग विभाग में इस समय आईसीयू बेड की संख्या 23, सर्जिकल आईसीयू में 10, बाल रोग में 10 बेड, नवजात (नियोनेटल) आईसीयू में 15, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में आठ, ट्रॉमा आईसीयू 10 बेड, मेडिसिन विभाग में 20 बेड, न्यूरोसर्जरी के 10, गैस्ट्रो और श्वांस रोग में छह-छह और न्यूरोलॉजी विभाग 10 आईसीयू बेड हैं। डॉ. संतोष के अनुसार अतिरिक्त आईसीयू बेड उपलब्ध होने से गंभीर मरीज...