प्रयागराज, दिसम्बर 24 -- प्रयागराज, संवाददाता। एसआरएन अस्पताल में ठंड से ठिठुर रहे तीमारदारों के लिए रैन बसेरा बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए अस्पताल के ओर से स्थान चिह्नित कर साफ-सफाई का कार्य शुरू हो गया है। तीमारदारों के लिए अस्थायी रैन बसेरा साइकिल स्टैंड व गैस्ट्रोलॉजी विभाग के पास पार्किंग क्षेत्र में बनाया जाएगा। एसआरएन अस्पताल में रैन बसेरा की समस्या पर आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' में 23 दिसंबर के अंक में 'एसआरएन : रैन बसेरों में विभागों का कब्जा' शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। खबर का संज्ञान लेते हुए प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीलम सिंह ने अस्थायी रैन बसेरा बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मानसिक रोग विभाग की ऊपरी मंजिल पर बने रैन बसेरा को तीमारदारों को जरूरत के अनुसार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। 1230 ब...