प्रयागराज, मई 26 -- एसआरएन अस्पताल के बाहर रविवार को मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की गई। ड्रग इंस्पेक्टर संतोष पटेल और सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम ने पांच दुकानों में कार्रवाई की। मेडिकल स्टोर पर कई खामियां पाई गईं। दो स्टोर बिना फामॉसिस्ट के संचालित हो रही थीं। साथ ही तीन स्टोरों की बिलिंग में गड़बड़ी मिली। मेडिकल की दो दुकानों पर छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित दवाएं भी मिली। जिसका सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। ड्रग इंस्पेक्टर की ओर से सोमवार को भी छापेमारी की जाएगी। अस्पताल के बाहर लगभग 25 मेडिकल स्टोर और पांच पैथोलॉजी संचालित हो रही हैं। मेडिकल स्टोर के प्रतिनिधि अस्पताल की ओपीडी में मरीजों को बाहर से दवाएं लेने के लिए दबाव डालते हैं। यहां तक कई बार विवाद की स्थिति बन जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...