प्रयागराज, जून 1 -- औषधि विभाग की ओर से तीन दिनों तक एसआरएन अस्पताल के बाहर की गयी कार्रवाई के चलते मेडिकल स्टोर संचालकों में खलबली मची है। पांच मेडिकल स्टोर तो एक सप्ताह से बंद थे, लेकिन रविवार को लगभग 15 मेडिकल स्टोर बंद रहे। औषधि विभाग का सख्त निर्देश है कि बिना वैध फार्मासिस्ट के मेडिकल स्टोर पर दवाएं न दी जाएं। कई मेडिकल स्टोर संचालकों ने सूचना चस्पा कर दी है कि किन्ही कारणों से तीन दिन के लिए स्टोर बंद रहेगा। जरूरत पर मरीजों ने अस्पताल के अंदर अमृत फार्मेसी व जन औषधि केंद्र से दवाओं की खरीदारी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...