प्रयागराज, अगस्त 25 -- प्रयागराज। मंडल के सबसे बड़े एसआरएन अस्पताल के ट्रामा सेंटर में यदि आप इलाज के लिए जा रहे हैं तो कुत्तों से सावधान रहिए। क्योंकि इस समय बड़ी संख्या में कुत्ते ट्रामा सेंटर में मंडराते रहते हैं। सोमवार को दोपहर में झूंसी से इलाज कराने आए सुबोध सिंह के तीमारदारों पर तीन कुत्तों ने हमला कर दिया। किसी तरह वे भागकर ट्रामा सेंटर के अंदर चले गए लेकिन घुटने में खरोच लग गई। ट्रामा सेंटर में कुत्तों के आतंक से मरीजों और तीमारदारों को परेशानी हो रही है। अस्पताल में सैनिक कल्याण निगम के 80 सुरक्षा गार्ड तैनात हैं लेकिन आवारा कुत्तों के आगे वे भी असहाय हैं। ट्रामा सेंटर में प्रतिदिन लगभग 300 मरीज आते हैं साथ ही मरीजों से चार गुना अधिक तीमारदार आते हैं। ऐसे में ट्रामा सेंटर जैसे संवेदनशील वार्ड में कुत्तों की भीड़ खतरा पैदा कर रह...