प्रयागराज, दिसम्बर 5 -- मंडल के सबसे बड़े एसआरएन अस्पताल में मरीजों को स्ट्रेचर मिलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि दूसरी ओर अस्पताल में स्ट्रेचर का इस्तेमाल ईंट ढोने के लिए किया जा रहा है। अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों के लिए मजदूर, सामग्री को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए स्ट्रेचर का उपयोग कर रहे हैं। इस वजह से जब किसी मरीज को इमरजेंसी में स्ट्रेचर की जरूरत होती है, तो वह उपलब्ध नहीं होता, और मजबूरन तीमारदारों को मरीजों को कंधे के सहारे या गोद में उठाकर लाना-ले जाना पड़ता है। स्ट्रेचर न मिलने के कारण एंबुलेंस को भी घंटों अस्पताल में खड़ा रहना पड़ता है, क्योंकि कई मरीज एंबुलेंस के ऑटो स्ट्रेचर पर ही वार्ड में जाते हैं और जब तक वे बेड पर शिफ्ट नहीं होते, एंबुलेंस खाली नहीं हो पाती। अस्पताल के स्ट्रेचर स्टैंड प...