प्रयागराज, जून 2 -- हाईकोर्ट ने एसआरएन अस्पताल की दुर्दशा को लेकर सख्त टिप्पणी की थी। अब हाईकोर्ट के कुछ अधिवक्ताओं ने अस्पताल की समस्याओं को सुधारने के लिए धरना शुरू कर दिया है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य रीतेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में सोमवार को दूसरे दिन भी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया। अधिवक्ताओं ने पहले ओपीडी के पास धरना दिया, उसके बाद प्रशासनिक कार्यालय में धरने पर बैठे। मुख्य शिकायत वार्ड नंबर 18 की सीवेज, पेयजल और साफ-सफाई की लेकर है। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरबी कमल को पत्र सौंपा और व्यवस्था सुधारने की मांग की। पत्र में कहा गया है कि वार्ड के शौचालय के दरवाजे टूटे हैं और सीवर लाइन चोक है। इससे मरीजों को परेशानी हो रही है। रीतेश ने बताया कि एक-एक करके अस्पताल के सभी वार्डों की समस्याओं को उठाया ज...